संकल्प के साथ तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रदर्शनी का हुआ समापन
ताजपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रदर्शनी का समापन हुआ। अंतिम दिन स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया। राजयोग मेडिटेशन शिविर में पूजा बहन ने परमात्मा पिता...
ताजपुर, निसं। मोतीपुर ठाकुरबाड़ी परिसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी का संकल्प के साथ समापन किया गया। अंतिम दिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ लिया। वहीं सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर के दूसरे दिन पूजा बहन ने कहा कि जैसे एक पिता अपने बच्चे की भरसक सारी आशाएं पूरी करता है। ठीक वैसे ही परमात्मा पिता हमारी जन्म-जन्म की आश पूरी करते हैं और बड़े ही गुप्त रीति से हमारा वर्तमान और भविष्य संवारते हैं। उन्हीं की सत्य पहचान से अवगत कराने के लिए यह नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को परमपिता से जुड़ने के आध्यात्मिक संकल्प दिलाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।