एसडीओ ने पूसा के मोरसंड में की जांच
पूसा में रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। एसडीओ दिलीप कुमार ने मोरसंड पंचायत में जांच की और बीएलओ से प्रगति की जानकारी ली। 28 नवंबर तक प्रक्रिया...
पूसा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व सुधारने के लिलए रविवार को मतदान केन्द्रो पर चल रहे विशेष अभियान की एसडीओ दिलीप कुमार ने मोरसंड पंचायत में जांच की। इस दौरान बीएलओ से प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान एसडीओ ने कई घर के लोगों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने समेत सरकार की अन्य विकास योजनाओं के संबंध में पूछताछ की। मौके पर बीडीओ रविश कुमार रवि ने बताया कि 28 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जो़डने, हटाने व सुधारने की प्रक्रिया जारी है।
इसी कड़ी में आज विशेष अभियान चलाया गया। जिसकी जांच एसडीओ ने मोरसंड पंचायत में की। इस दौरान वंचित मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार, बीएलओ अनिता कुमारी, नूतन प्रभा, ग्राम कचहरी सचिव विभा कुमारी, पर्यवेक्षक प्रभात कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।