Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSon In Ground Dispute Over Firing Made By Father

जमीन विवाद में पुत्र ने पिता पर करायी फायरिंग

इस मामले को लेकर गांव के रामपवित्र चैधरी ने थाना में आवेदन दियाहै। जिसमें अपने ही बड़े पुत्र मुन्ना चौधरी, गांव के ही सुधीर चौधरी एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मनारय टोल निवासी विकास राय पर फायरिंग...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरTue, 4 Dec 2018 03:04 PM
share Share
Follow Us on

रोसड़ा थाना क्षेत्र की करियन पंचायत के तेलियाराही गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही पिता के खिलाफ तीन राउंड फायरिंग की। इस मामले को लेकर गांव के रामपवित्र चैधरी ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें अपने ही बड़े पुत्र मुन्ना चौधरी, गांव के ही सुधीर चौधरी व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मनारय टोल निवासी विकास राय पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि रविवार दोपहर सभी आरोपी अज्ञात पांच लोगों के साथ पिस्तौल से लैश होकर तीन बाइक पर सवार होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे तथा गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों को देख पीडि़त आंगन के रास्ते फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने दरवाजे पर तीन राउंड फायरिंग की। उसके बाद गांव में फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गये। पीडि़त रामपवित्र चैधरी ने विवाद का कारण जमीन बंटवारा होना बताया है। उन्होेंने कहा है कि फायरिंग की घटना के बाद से वे व घर के लोग दहशत में है। मामले में रोसड़ा इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि पीडि़त का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है, जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें