Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSnehil Kumar Kartik Achieves 53rd Rank in UPSC NDA Exam on First Attempt

पटोरी का लाल स्नेहिल अब उड़ाएगा रफाल

शाहपुर पटोरी के स्नेहिल कुमार कार्तिक ने पहले प्रयास में एनडीए परीक्षा में 53 वां रैंक प्राप्त किया। फाइटर पायलट बनने का सपना देखने वाले स्नेहिल ने 12वीं में 97% अंक प्राप्त किए। उसके परिवार और गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 27 Oct 2024 10:49 PM
share Share

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी प्रखंड के स्नेहिल कुमार कार्तिक ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में देश में 53 वां रैंक प्राप्त किया है। सुल्तानपुर छौड़ाही ग्राम निवासी सुरेश कुमार एवं रीना कुमारी के पुत्र स्नेहिल को बचपन से ही फाइटर विमान पायलट बनने का सपना था। उसके पिता सुरेश कुमार एवं नाना भी एयरफोर्स में कार्यरत थे। एयरफोर्स से सेवानिवृत्ति के बाद स्नेहिल के पिता सुरेश कुमार वर्तमान में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की मुंबई शाखा में ब्रांच मैनेजर है। स्नेहिल भी बचपन से अपने माता-पिता के साथ रहा और एयरफोर्स के अधिकारियों को देखकर मन में फाइटर पायलट बनने का सपना देख रहा था, जिसे उसने अपने पहले ही प्रयास में पूरा कर लिया। 12वीं की परीक्षा में भी उसने 97 फीसदी अंक प्राप्त किया। पहले ही प्रयास में उसने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा भी उत्तीर्ण की परंतु उसने इंजीनियरिंग की ओर न जाकर अपने सपने को सार्थक करने की ठानी। उसे उस सपने को पूरा कर दिखाया। स्नेहिल के चाचा प्रो दिलीप कुमार राय ने कहा कि उसकी इस उपलब्धि पर परिवार के साथ-साथ गांव और पूरा क्षेत्र गौरवांन्वित महसूस कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें