सिलाई प्रशिक्षण में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को दिए गए प्रमाण पत्र
ताजपुर के शाहपुर बघौनी पंचायत में रजा जन सेवा सोसाइटी द्वारा सिलाई प्रशिक्षण में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विधायक रणविजय साहू ने प्रमाण पत्र दिए। इसके साथ ही 50 से अधिक असहाय...
ताजपुर, निसं। प्रखंड के शाहपुर बघौनी पंचायत की स्वयं सेवी संस्था रजा जन सेवा सोसाइटी को ओर से सिलाई प्रशिक्षण में उत्तीर्ण छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोरवा विधायक रणविजय साहू के हाथों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं लगभग 50 से अधिक असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे गए। सोसायटी के अध्यक्ष शफ़ीउररजा उर्फ चुन्नू बाबू ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर पंचायत के उप मुखिया नसीरुद्दीन फैजी, पंचायत समिति सदस्य खलीलूर रहमान मुकद्दर, नूरुज्जोहा कमाल आफो, मो. यूसुफ, नजमुल होदा नजम, आयाज अहमद, गुड्डू, अफरोज, अजहर मिकरानी, नियाज, सद्दाम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।