Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSix crore terminated payments made to retired workers

सेवानिवृत कर्मियों को किया गया छह करोड़ समापक भुगतान

समस्तीपुर रेल मंडल में जून में कुल 23 कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत हुये। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुये मूवमेंट नियंत्रण तथा सोशल नजदीकी मामले को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से इस माह भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 1 July 2020 02:26 PM
share Share

समस्तीपुर रेल मंडल में जून में कुल 23 कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत हुये। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुये मूवमेंट नियंत्रण तथा सोशल नजदीकी मामले को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से इस माह भी समापक भुगतान समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका। सेवानिवृत होने वाले रेल कर्मियों के समापक भुगतान की राशि लेखा विभाग द्वारा एनईएफटी आरटीजीएस के माध्यम से सीधे कर्मियों के बैंक खाता में भेज दिया गया। सीनियर डीपीओ ओम प्रकाश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस सेवानिवृत शीर्ष पर कुल पांच करोड़ 75 लाख समापक भुगतान की राशि तथा चार असमान्य मामलों के निष्पादन शीर्ष पर कुल 38 लाख 75 हजार की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया।

सेवानिवृत पर प्राप्त होने वाले समस्त दस्तावेज समापक भुगतान अनुभाग कार्मिक विभाग में संरक्षित है, जिसे सेवानिवृत कर्मी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर प्राप्त कर सकते हैं। सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) की प्रति उन्हें व्हाटसएप के माध्यम से भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत हो रहे रेल कर्मियों के रेल सेवा से जुड़े उनके अनुभवों के मामले में लिखित प्रपत्र प्राप्त कर उसे अनुभव पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें