Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShravan Kumar Inaugurates Development Projects Worth Over 50 Lakhs in Purunahi Panchayat

नीतीश के कार्यकाल में तेजी से हुआ विकास: प्रभारी मंत्री

वारिसनगर के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने पुरनाही पंचायत में 50 लाख से अधिक के विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में विकास तेजी से हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 Feb 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश के कार्यकाल में तेजी से हुआ विकास: प्रभारी मंत्री

वारिसनगर। जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार क़ो पुरनाही पंचायत के चारो में 50 लाख से अधिक के योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में काफ़ी तेजी से विकास हुआ है। सभी वर्गो के लिए कल्याण किया है जो दूर से ही झलकता है। इसके बाद मंत्री श्रवण कुमार ने पुरनाही पंचायत के चारो स्थित श्री कुशेश्वर उच्च विद्यालय चारों के बाउंड्री वॉल,विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान,विद्यालय के बाहर उत्तरी दिशा में पंचम राज्य वित्त से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया ओर वार्ड 6 में प्राथमिक विद्यालय भवन का अधारशिला भी रखी। मंत्री श्रवण कुमार ने स्वच्छता एवं जीविका दीदियों के द्वारा लगाए गये स्टॉल, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। इधर लोगों के मांग पर मंत्री ने सतमलपुर से लड़वारा मुख्य पथ व इलमासनगर- नकटा -मधुबन पथ आदि सड़क़ो क़ो स्वीकृति दी। मौके पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, बीडीओ अजमल परवेज, सीओ धर्मेंद्र पंडित, बिपीआरओ ऋषिकेश कुमार, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, प्रखंड प्रमुख राजु कुमार, जेई अजीत दिवाकर, मनरेगा पीओ रणधीर थे।

योजना एक नजर में

वारिसनगर। जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुई है इसमें पंचायत समिति मद से 14 लाख 57 हजार 300 की लागत से श्री कुशेश्वर उच्च विद्यालय चारो में बाउंड्री वॉल, मनरेगा योजना से 8 लाख 80 हजार की लागत से खेल मैदान व इसके अलाबे विद्यालय से बाहर उत्तरी दिशा में 5लाख 9 हजार 900 की लागत से पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। इसके अलाबे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से वार्ड 6 में 14 लाख 99 हजार 900 की लागत से प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास व पंचायत समिति मद से 9 लाख 99 हजार 500 की लागत से पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें