Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShocking Discovery Young Man Found Dead in Samastipur Police Investigate

युवक की खंडहर मकान में मिली लाश, फैली सनसनी

समस्तीपुर के बारह पत्थर वार्ड 38 में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना के सनातन राम गांधी के 26 वर्षीय पुत्र राहुल गांधी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 1 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। नगर थानान्तर्गत बारह पत्थर वार्ड 38 में हरसिंहपुर कोठी निवासी विजय सिंह के अर्द्धनिर्मित व खंडहरनुमा मकान में एक मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिला। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन की। जांच का नमूना एकत्र करने ले लिए एसएसएल की टीम भी बुलायी गई। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल से दवा की खाली शीशी, सीरीज एवं जला सिगरेट आदि समेम पाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक उजियारपुर थाना के पतैली निवासी सनातन राम गांधी का 26 वर्षीय पुत्र राहुल गांधी बताया गया है। वह बहादुरपुर में किराए का मकान लेकर रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को सूचित किया गया है। पुलिस एवं एफएसएल की टीम ने घटना की वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान जारी कर दिया है। परिजननके पहुंचने के उपरांत सभी तथ्यों पर विश्लेषण कर विधि-सम्मत/अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

30 लीटर शराब के साथ 3 धंधेबाज धराये

कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत दो विभिन्न जगह से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर देसी शराब सहित 3 धंधे बाज को गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से बताया गया कि बरहेता गांव के शांति नदी के समीप से मंगलवार को 10 लीटर देसी शराब सहित चकरी से धंधेबाज रघुनाथ साहनी एवं पुष्पा देवी एवं बिरसिंहपुर गांव अकबरपुर सिक्स लाइन निर्माण स्थल के समीप से 20 लीटर देसी शराब के साथ धंधे बाज राम लगन राय के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की करवाई करने की बात कही!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें