एसएफआई अंचल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
हसनपुर में एसएफआई का अंचल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ, जहां सदस्यों ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ विचार साझा किए। जिला अध्यक्ष नील कमल ने कहा कि यह नीति छात्रों के भविष्य को अंधकार में डाल रही है।...
हसनपुर, निज संवाददाता। संस्कृत विद्यालय देवधा के परिसर में एसएफआई के हसनपुर अंचल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला कमिटी सदस्य कुंज बिहारी शर्मा ने एसएफआई के संविधान एवं कार्यक्रम पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष नील कमल ने कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति से छात्रों का भविष्य अंधकार मे जा रहा है। मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि आजादी की लड़ाई में छात्रों की अहम भूमिका रहा हैं। संचालन जिला मंत्री छोटू कुमार भारद्वाज ने किया। मौके पर डॉ. सुबोध कुमार, अंचल मंत्री कमलदीप कुमार, अमरेश कुमार, ओम कुमार, राजू कुमार, मिथिलेश कुमार, चिराग कुमार,मनीष कुमार, राजा कुमार, राजीव कुमार पासवान, गोलू कुमार, अंकित कुमार, कृष्ण मुरारी राय, राजा कुमार, विवेक कुमार, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, शिवम कुमार,विशाल मल्लिक, गोविंद कुमार, कुंदन कुमार, गौरव कुमार आदि छात्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।