Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSFI Protests for Teacher Recruitment Inquiry and Student Aid in Vibhutipur

एसएफआई ने बीईओ के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

विभूतिपुर में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने शिक्षक बहाली में फर्जी शिक्षक की भर्ती की जांच और छात्रों को साइकिल व पोशाक राशि देने की मांग को लेकर धरना दिया। पहले जुलूस निकाला गया और फिर बीईओ कार्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 27 Oct 2024 12:21 AM
share Share

विभूतिपुर। एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शिक्षक बहाली में गलत तरीके से फर्जी शिक्षक की बहाली की जांच करने व छात्र छात्राओं को साइकिल पोशाक की राशि देने की मांग को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले जुलूस निकाला गया। जो मांग के समर्थन में नारा लगाते हुए प्रखंड कैंपस से बीईओ ऑफिस पहुंच धरना प्रदर्शन में बदल गया। मौके पर सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद सुलेमान ने की। सभा को जिला अध्यक्ष नीलकमल यादव, जिला सचिव छोटू कुमार भारद्वाज, पूर्व जिला सचिव संजय कुमार आदि ने संबोधित किया। मीडिया प्रभारी विपिन कुमार, प्रिंस कुमार ने संबोधित किया। इसके बाद बीडीओ ने एसएफआई प्रतिनिधिमंडल से बात कर मांग पत्र स्वीकार किया तथा छात्र छात्राओं की समस्या के निदान का आश्वासन दिया। मौके पर सोनू कुमार, मोहित कुमार, सरवन कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, विमल कुमार, आनंद कुमार आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें