एनएएच पर जाम से घंटो परेशान हुए वाहनों के चालक
दलसिंहसराय में एनएच स्थित सरदार गंज चौराहे पर सोमवार को दिनभर भीषण जाम लगा रहा। जिससे वाहन चालकों को मुसीबत कर सामना करना पड़़ा।
विद्यापतिनगर/ दलसिंहसराय, निस। दलसिंहसराय में एनएच स्थित सरदार गंज चौराहे पर सोमवार को दिनभर भीषण जाम लगा रहा। जिससे वाहन चालकों को मुसीबत कर सामना करना पड़़ा। वहीं जाम हटाने के बजाय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। इस पर जाम में फंसे लोग प्रशासन के प्रति रोष भी जता रहे थे। अतिव्यस्त रहने वाले सरदारगंज चौराहे पर जाम का असर दलसिंहसराय बाजार भी पड़ा। इससे बाजार में भी लोगों को परेशानी उठाने के लिए विवश होना पड़ा। सरदारगंज चौराहे पर एनएच पर सोमवार को इस कदर जाम लगा हुआ था कि लोगों को एक एक इंच बढ़ने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था। डैनी चौक से कॉलेज और बाज़ार के पंप के निकट से विद्यापतिनगर रोड में पंप तक जाम में छोटी बड़ी सैकड़ों वाहन फंसी हुई थी। हालांकि सरदारगंज चौराहे पर चौराहा पर पुलिस थी, लेकिन जाम हटाने का प्रयास करने के बजाय वह मूक दर्शक बनी हुई थी। जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को फजीहत उठाना पड़ रहा था। जाम से निकलने की कोशिश करने के दौरान कई बाइक चालको को हल्की छोटे भी आई। दुकानदारों ने बताया कि चौराहा पर बराबर जाम लगता है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है जिसके कारण लोगो को अधिक परेशानी होती है। जाम के कारण खासकर स्कूली बच्चों स्कूल जाने और बीमार लोगों को डाक्टर के क्लीनिक तक पहंचने में कष्ट का सामना करने को विवश होना पड़ता है। जाम की समस्या की एसडीओ व डीएसपी से शिकायत करने के बाद भी कोई पहल नहीं हो पायी है। जिससे दिनोंदिन स्थिति बदतर होती जा रही है। इस संबंध में रालोमो नेता रामदयाल महतो ने प्रशासन से जाम दूर कराने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।