Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSevere Cold Weather Leads to Market Slowdown in Tajpur

ठंड से घरों तक सिमट गई दिनचर्या, बाजार में सन्नाटा

ताजपुर में बर्फीली हवा और कड़ाके की ठंड से लोग घरों तक सीमित हो गए हैं। बाजार में मंदी का आलम है, जिससे दुकानदारों के लिए बिक्री करना मुश्किल हो गया है। ग्राहक अब गांव तक ही सीमित हो गए हैं और सर्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 8 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

ताजपुर, निज संंवाददाता। पिछले कई रोज से जारी बर्फीली हवा एवं कड़ाके की ठंड से लोगों की दिनचर्या घरों तक सिमट गई है। इससे बाजार में मंदी का आलम नजर आने लगा है। घर के कामकाज निपटाने में ही शाम गुजर जाने से ग्राहक गांव तक ही सिमटने लगे हैं। बाजार खाली-खाली लगने लगा है। ग्राहकों की आवाजाही में क्रमश: कमी आते जाने से दुकानदारों के लिए बोहनी ही चुनौती बनने लगी है। जिधर पूछिए उधर से ही जवाब मिलता है कि क्या करें पूस पकड़ लिया है। दिनभर टकटकी लगाकर ग्राहक के इंतजार में आंखें पथरा जाती हैं। शाम चार बजे के बाद बाजार के दुकानदार घर जाने की फिक्र करने लगते हैं। दुकानदारों की माने तो सर्द हवा के कारण शाम पांच बजे के बाद बाजार में कोई टिकना भी नहीं चाहता। सर्द मौसम के असर से देहात का आम जनजीवन भी सिमटने लगा है। लोगों की दिनचर्या बदल गयी है। दिनभर का काम निपटाते-निपटाते अधूरा ही रह जाता है। घर की छोटी-मोटी जरूरतें गांव के चौबारे की दुकानों से ही पूरा करने लगे हैं। इस कारण भी बाजार ही हालत चरमरा गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें