सरायरंजन में भी ठंड ने बढ़ायी लोगों की परेशानी
सरायरंजन में तीन दिनों से धूप न निकलने के कारण कनकनी बढ़ गई है। ठंड से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है, जिससे बस स्टैंड में भीड़ कम हो गई। पशुपालक किसानों को भी परेशानी हो रही है। हालांकि, थोड़ी धूप से...
सरायरंजन निज संवाददाता। प्रखंड में तीन दिनों से धूप नहीं निकलने से कनकनी बढ़ गई है। ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण मुसरीघरारी एवं सरैया चौक बस स्टैंड में बहुत कम भीड़ देखने को मिली। पशुपालक किसानों में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गुरुवार को दोपहर में थोड़ी सी धूप निकलने से कनकनी में कमी आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि शाम तीन बजे बाद से फिर से कनकनी शुरू हो गई। इस भीषण ठंड से रबी फसलों में विकास देखने को भी मिला है। किसानों ने बताया की इसी ठंड की फसलों के लिए जरूरत है। जिससे फसलों को अधिक फायदा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।