Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSevere Cold Impacts Daily Life in Tajpur Trade and Farming Affected
ठंड से कारोबार में छाई मंदी, बाजार में सन्नाटा
ताजपुर में लगातार ठंड के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हाट, बाजार और सब्जी मंडी में कारोबार में मंदी आई है। लोग अलाव के सहारे दिन बिताने को मजबूर हैं। खेती किसानी भी प्रभावित हुई है और सर्द...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 7 Jan 2025 10:52 PM
ताजपुर। ताजपुर एवं आसपास में लगातार ठंड के प्रकोप से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ठंड के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। हाट, बाजार, सब्जीमंडी आदि जगहों पर कारोबार में मंदी छाई हुई है। लोग जैसे तैसे अलाव के सहारे दिन समय काटने लगे हैं। गांव में खेती किसानी भी प्रभावित है। सर्द हवा के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन बीतने व दोपहर में मौसम के खुलने पर ही लोग कुछ काम कर पा रहे हैं। मंगलवार को ताजपुर की मोतीपुर सब्जी मंडी में भी सन्नाटा पसरा रहा। बहुत कम संख्या में खरीदार पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।