दो बाइक की टक्कर में दो घायल, डीएमसीएच रेफर
सिंघिया-लहेरियासराय एसएच 88 पर खैरपुरा गांव के पास गुरुवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति...

सिंघिया, निसं। सिंघिया-लहेरियासराय एसएच 88 मुख्य सड़क के खैरपुरा गांव चौक के पास गुरुवार की दोपहर दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को नाजुक बताते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के कांकर घाट गांव निवासी विमल सदा तथा नगर पंचायत सिंघिया के खैरपुरा गांव निवासी चंदन पासवान के रूप में की गई है। चंदन के गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों ने उसे स्थानीय इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं विमल को सरकारी एंबुलेंस से डीएमसीएच भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी। ट्रक को ओवरटेक करने के बाद दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। पुलिस दोनों बाइक को जब्ज कर थाने ले गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।