Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSection 144 remained in the market committee on Sunday

बाजार समिति में रविवार को बरकरार रहा धारा 144

कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में कोरोना संक्रमण को लेकर रविवारीय हाट के अलावे हर मंडी में एसडीओ के आदेश पर धारा 144 बरकरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 3 May 2021 03:41 AM
share Share

वारिसनगर। निज सवांददाता

कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में कोरोना संक्रमण को लेकर रविवारीय हाट के अलावे हर मंडी में एसडीओ के आदेश पर धारा 144 बरकरार रहा। ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृव में पुलिस माइकिंग करवा दुकानदरों व किसानों को प्रशासन के आदेश की जानकारी देते रहे। इस दौरान आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी जा रही थी। इसकी वजह से फल मंडी, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, लहसुन प्याज मंडी में भीड़ नही दिखी। पुलिस की जीप देखते ही अपने आप लोग भागने लगे। हलांकि दर्जनों व्यवसायियों ने स्वत: 11 बजे से पहले दुकान ही बंद कर लिया। इससे रविवारीय हाट में सन्नटा पसरा रहा। बाजार समिति को लेकर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर भी पल पल की रिपोर्ट ओपी अध्यक्ष से लेते रहे।

वारिसनगर में दो दिन में 12 पॉजिटिव

वारिसनगर। प्रखंड में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ने के साथ दो दिन में ग्राफ नीचे की ओर खिसका है। पिछले 48 घ्ंटे के अंदर 12 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है। पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि 30 को 2 व 1मई को 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

उमेश फोल्डर में फोटो एक

तीरा व जटमलपुर हाट में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

कल्याणपुर एक संवाददाता

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बावजूद कल्याणपुर प्रखंड में लगने वाले हाटों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे हाट व चौक चौराहों पर लगने वाली सब्जी मंडियों में बगैर मास्क के लोगों को खरीदारी करते देखा जाता है। सभी खरीदारी करते समय भी उक दूसरे से दूर रहने के बजाय करीब ही रहते हैं। प्रशासन की बार-बार चेतावनी का भी उन पर कोई असर नहीं होता है। प्रखंड के कल्याणपुर, तीरा, बिरसिंहपुर, मुक्तापुर, मधुरापुर, मोहनपुर, मालीपुर एवं रामभद्रपुर रतवारा हाट एवं सब्जी मंडी तथा मीट मछली की दुकानों पर लोग कोरोना के गाइडलाइन का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाते देखे जाते हैं। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देख पूरे प्रखंड में प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे से सभी दुकाने बंद करने और कोरोना के गाइडलाइन के नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया है। जो इसका उल्लंघन करते पाये जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए टीम गठित

चकमेहसी। ए. स.

युवा जदयू के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार कुशवाहा ने प्रखंड में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित की है। इसमें अनीश कुमार, राजीव सिंह व तबरेज आलम शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चलाई जा रही योजना की जानकारी लोगों को देंगे।

कोरोना संक्रमित महिला समेत दो लोगों की मौत

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। इनमे बल्लोचक की एक महिला की शनिवार को डीसीएचसी में इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं बेगूसराय स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत गोसपुर के एक व्यक्ति ने रविवार को दम तोड़ दिया। (नि.स.)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें