Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSchools Closed in Samastipur Due to Severe Cold DM Orders Halt for Classes 1-8

ªस्कूलों में 1-8 तक तक की पढ़ाई 9 तक रहेगी बंद

समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने अधिक ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई बंद करने का आदेश दिया है। यह रोक 6 से 9 जनवरी तक लागू रहेगी। अन्य कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 10 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 5 Jan 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर निस। अधिक ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 (प्री-प्राइमरी सहित) तक की कक्षाओं में पढ़ाई को बंद रखने का आदेश रविवार की शाम जारी किया है। डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि छह जनवरी से अगले नौ जनवरी तक यह रोक लगाई गई है। अन्य कक्षाओं की 10 बजे से पहले व 4 बजे के बाद पढ़ाई पर रोक रहेगी। यह आदेश अगले नौ जनवरी तक लागू रहेगा। इसके साथ ही प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा का संचालन संबधित विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें