Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSchool Equipment Theft Exceeds 10 Lakhs in Ujiarpur

हसौली कोठी हाई स्कूल में 10 लाख से अधिक का उपकरण की चोरी

उजियारपुर के पतैली गांव में हसौली कोठी के उच्यतर माध्यमिक विद्यालय से 10 लाख रुपये से अधिक का उपकरण चोरी हो गया। चोरों ने मेन गेट का ग्रिल तोड़कर प्रवेश किया और स्कूल के कमरों से प्रिंटर, मॉनिटर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 5 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पतैली गांव स्थित उच्यतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी में 10 लाख से अधिक का उपकरण की चोरी हो गई। घटना बुधवार की रात को मेन गेट का ग्रिल तोड़ कर होना बताया गया है। सूचना पर उजियारपुर थाना की पुलिस दल मौके पर पहुंचकर छनबीन शुरू कर दिया। इस दौरान चोरों द्वारा तोड़ा गया मेन गेट का छड़, टूटे ताला के अलावा चोर का छूटा जैकेट को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना में चोरों ने स्कूल के अलग अलग कमरों का तीन ताला तोड़ कर दो प्रिंटर 12 मॉनिटर, दो सीपीयू, एक टीवी, एक लैपटॉप सहित अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लिया है। इस बाबत विद्यालय के एचएम राजीव कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार को स्कूल आया तो विद्यालय का ताला व मेन गेट का छड़ टूटा हुआ देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद कमरों में जाने पर उपरोक्त समान गायब पाया। विगत कई माह से रात्रि प्रहरी का काम वरीय अधिकारियों द्वारा बंद करवा दिया गया था। जिसके चलते स्कूल रात में लावारिस बन जाता है। उन्होंने कहा कि इसीका नतीजा है कि रात में विद्यालय सूना देखकर लगभग 10 लाख से अधिक का कीमती उपकरण का चोरी कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें