Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरSamastipur Voting will be held in ten Vis region on November 3 and 7

समस्तीपुर : तीन व सात नवंबर को दस विस क्षेत्र में होगा मतदान

विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। दो चरणों में जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 Sep 2020 11:44 PM
share Share

विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। दो चरणों में जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिला में चुनाव की अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।

उन्होंने बताया कि जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरण में चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (अनुसूचित जाति) व हसनपुर व तीसरे चरण में 7 नवंबर को कल्याणपुर (अनुसूचित जाति), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन में चुनाव कराए जाएंगे। डीएम ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही सभी दल अपने किसी भी प्रकार के बैनर व पोस्टर सार्वजनिक जगहों से हटा लेंगे। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधी जानकारी दी गई। वहीं आदर्श आचार संहिता के पालन में सहयोग की अपील की गई। मौके पर एडीएम पीजीआरओ राजीव रंजन सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी देवब्रत मिश्रा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें