जिले के 11मेधावियों ने टॉपरों में दर्ज कराया नाम
समस्तीपुर की छात्रा साक्षी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में 489 अंक हासिल कर राज्य में पहले स्थान पर आकर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल है, और साक्षी को बधाई...

समस्तीपुर। जिले की बेटी साक्षी कुमारी ने 489 अंक हासिल कर मैट्रिक परीक्षा 2025 में सूबे में टॉप थ्री में पहला नाम दर्ज करा कर अपने स्कूल व जिले का राज्य में गौरब बढ़ाया है। उसकी अपार सफलता से शिक्षा विभाग समस्तीपुर के साथ जिलेभर में हर्ष का वातावरण है। उसे लगातार बधाईयां व शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है। साक्षी कुमारी जेपीएन हाई स्कूल नरहन की छात्रा है। पिछली साल मैट्रिक परीक्षा में इस जिला से एक विद्यार्थी राज्य में सेकेंड टॉपर बना था। इस बार की मैट्रिक परीक्षा में जिलेभर से दर्जनभर मेधावियों ने टॉपरों में अपना नाम शामिल कराया है। ये सभी होनहार जिले के ग्रामीण परिवेश से आते हैं। पिछले साल की परीक्षा की तुलना करें तो इस बार आधे दर्जन टॉपर अधिक हैं। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि कहा जा रहा है। गौरतलब यह है कि इस बार के टॉपरों में छात्राओं से अधिक छात्र हैं। राज्य में चौथी रैंक पर ही जेपीएन हाई स्कूल नरहन से ही 486 अंक लाकर प्रणव कुमार का नाम दर्ज है। सातवीं रैंक पर विवेक कुमार पहुंचा है जिसे 483 अंक आए हैं। यह जेहाई स्कूल अख्तियारपुर चंदौली का विद्यार्थी है। माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर का छात्र मो. आरजू ने 485 अंक प्राप्त कर पांचवीं रैंक प्राप्त की है।
उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर युसुफ से शुभम कुमार ने 482 अंक हासिल कर आठवीं रैंक हासिल करने में सफलता पाई है। आठवीं रैंक पर ही अंकित कुमार का भी नाम शामिल है जो उच्च विद्यालय बरहौना का छात्र है। उसे 482 अंक आए हैं। इसी रैंक पर सिद्धार्थ यदुवंशी भी है जो एनआईएसएम हाई स्कूल हसनपुर रोड से है। उसे 482 अंक प्राप्त हुए हैं।
नौंवीं रैंक पर नंदकिशोर कुमार का भी नाम है जो आरएनएस हाई स्कूल सिंघियाघाट का विद्यार्थी है। उसने 481 अंक प्राप्त किया है। 481 अंक लाकर सर्वोदय हाई स्कूल चांदचौर मथुरापुर से ही सुधांशु कुमार ने नौंवीं रैंक हासिल की है और जिले का मान बढ़ाया है। वहीं 480 अंक लाकर उच्च विद्यालय बाघी की सत्या कुमारी ने 10 वीं रैंक हासिल करने में सफलता पाई है। 480 अंक पाप्त कर प्रिंस कुमार ने 10 वीं रैंक प्राप्त की है। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा सरायरंजन का यह विद्यार्थी है। बता दें कि पिछले साल की मैट्रिक परीक्षा में जिले से छह टॉपर हुए थे, जिनमें 4 छात्र तथा 2 छात्राएं थीं। जिले से एक छात्र पिछली बार राज्य का सेकेंड टॉपर हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।