समस्तीपुर में धसना में दबकर चार की मौत, दर्जनभर जख्मी
समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाने के नाजिरपुर ग्राम में मिट्टी के धसना में दब कर दो महिला सहित 4 लोगो की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में नजीरपुर के शिवनंदन सिंह की पत्नी...
समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाने के नाजिरपुर ग्राम में मिट्टी के धसना में दब कर दो महिला सहित 4 लोगो की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में नजीरपुर के शिवनंदन सिंह की पत्नी राज कुमारी देवी (55), राम कुमार सिंह की पत्नी रुणा देवी(40), लालो पासवान(50) और मंगल दास के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं।
घटना ग्राम के मइया पोखरा के बगल में छठ व्रत में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने के दौरान हुई। घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर उजियारपुर पीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह मौके पर एंबुलेंस की टीम के साथ पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल व अनुमंण्डल अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया। इस बीच घटना की सूचना पर डीएम चन्द्रशेखर सिंह, एसी संजय कुमार उपाध्याय, एसडीओ विष्णु देव मंडल, डीएसपी कुंदन कुमार, बीडीओ बिजय कुमार ठाकुर,सीओ संजय कुमार महतो, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम में भेजते हुए घटना के जांच के आदेश दिए। बताया जाता है कि हादसा स्थल पर सुबह से ही लगभग दो दर्जन से अधिक लोग मिट्टी काटने को गए थे। लोग मिट्टी काटते काटते मिट्टी की बनीसुरंग के अंदर से काली मिट्टी निकालने में ब्यस्त थे कि अचानक ऊपर से लगभग 20 फिट के क्षेत्रफल में तीन फीट मोटी मिट्टी की परत गिर पड़ी। इसमें नीचे मिट्टी काट रहे 15 लोग दब गए। घटना को देख बाहर खड़े लोगो ने शोर मचाय, इसके बाद पहले तो कुदाल से मिट्टी हटाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन मिट्टी अधिक होने के चलते बाद में जेसीबी से मिट्टी को हटाया गया। 10 घायलों को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।