समस्तीपुर रेल मंडल को प्रतिदिन डेढ़ करोड़ की हो रही क्षति
देश में कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रसार को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर आगामी तीन मई तक सभी ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि तीन मई तक सभी मेल...
देश में कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रसार को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर आगामी तीन मई तक सभी ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि तीन मई तक सभी मेल एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित), पैसेंजर, कोलकाता मेट्रो तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। सीपीआरओ ने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर जब भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया जाएगा।
टिकट आरक्षण भी स्थगित : सीपीआरओ ने बताया कि अगले आदेश तक अग्रिम आरक्षण भी स्थगित कर दिया जायेगा। वहीं रद्द की गई ट्रेनों का टिकट ले चुके यात्रियों को पूर्ण किराया वापसी की जाएगी। वहीं पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिये वर्तमान की भांति मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा। समस्तीपुर रेल मंडल को अबतक करोड़ों रुपये की क्षति हो चुकी है। समस्तीपुर रेल मंडल में प्रतिदिन यात्रियों से लगभग डेढ़ करोड़ की आय होती थी। लेकिन पिछले 22 मार्च से यात्री आय से होने वाले राजस्व की क्षति हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।