Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur railway division is suffering one and a half million rupees per day

समस्तीपुर रेल मंडल को प्रतिदिन डेढ़ करोड़ की हो रही क्षति

देश में कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रसार को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर आगामी तीन मई तक सभी ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि तीन मई तक सभी मेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 15 April 2020 04:49 PM
share Share
Follow Us on

देश में कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रसार को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर आगामी तीन मई तक सभी ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि तीन मई तक सभी मेल एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित), पैसेंजर, कोलकाता मेट्रो तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। सीपीआरओ ने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर जब भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया जाएगा।

टिकट आरक्षण भी स्थगित : सीपीआरओ ने बताया कि अगले आदेश तक अग्रिम आरक्षण भी स्थगित कर दिया जायेगा। वहीं रद्द की गई ट्रेनों का टिकट ले चुके यात्रियों को पूर्ण किराया वापसी की जाएगी। वहीं पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिये वर्तमान की भांति मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा। समस्तीपुर रेल मंडल को अबतक करोड़ों रुपये की क्षति हो चुकी है। समस्तीपुर रेल मंडल में प्रतिदिन यात्रियों से लगभग डेढ़ करोड़ की आय होती थी। लेकिन पिछले 22 मार्च से यात्री आय से होने वाले राजस्व की क्षति हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें