731पदों पर होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया जल्द
समस्तीपुर जिले में होमगार्ड के 731 रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली की जाएगी। जिला समादेष्टा मो. ऐहतशाम के अनुसार, मार्च के पहले हफ्ते तक रोस्टर प्रकाशित किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। सभी...
समस्तीपुर। जिले में होमगार्ड के रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली की जाएगी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जिले में वर्तमान में करीब 529 होमगार्ड जवान कार्यरत हैं, जिनकी ड्यूटी रोटेशन के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसके साथ ही, जिले में होमगार्ड के 731 रिक्त पदों पर बहाली के लिए हरी झंडी मिल गई है। जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी मो. ऐहतशाम ने बताया की समस्तीपुर में 731 रिक्त पदों पर बहाली के लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है। मार्च के पहले हफ्ते तक रोस्टर का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक हर हाल में सभी प्रकिया को पूरा कर लेना है। इसको लेकर मुख्यालय से ही टास्क दिया गया है। उन्होंने कहा कि शारीरिक परीक्षा के लिए भी डीएम से वार्ता कर स्थल चयनित किया जा रहा है। जिला समादेष्टा ने कहा कि समस्तीपुर में होमगार्ड का 1855 पद है। जिसमें से जिले में फिलहाल 529 जवान कार्यरत हैं। लगभग 1300 पद अभी भी खाली है, जिनमें से 731 पदों पर अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक हर हाल में बहाली करना है।
आनलाइन आवेदन की होगी प्रकिया
होमगार्ड की इस भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया जाएगा। जिसके बाद निर्धारित तारीख से फॉर्म भरने की प्रक्रिया चालू की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास या इसके समकक्ष हो सकती है। हालांकि शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा, सैलरी, हाइट संबंधित संपूर्ण जानकारी आधिकारिक विज्ञापन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।