Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur DCM is pleased Sr DCM TC

समस्तीपुर डीसीएम प्रसन्न बने सीनियर डीसीएम टीसी

समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत डीसीएम प्रसन्न कुमार को आइरटीएस की जेएजी में पद्दोनति मिली है। उन्हें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ टीसी बनाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 4 May 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता

समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत डीसीएम प्रसन्न कुमार को आइरटीएस की जेएजी में पद्दोनति मिली है। उन्हें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ टीसी बनाया गया है। ईसीआर महाप्रबंधक के अनुमोदन के पश्चात पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर से निकले आदेश के आलोक में उन्हें सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (जेएजी) में पदोन्नति दी गयी है। बता दें कि प्रसन्न कुमार आइआरटीएसल के 2015 बैच के अधिकारी हैं। पूर्व मध्य रेल में पिछले वर्ष जनवरी में योगदान किया था। इससे पहले वे पश्चिम मध्य रेल के भोपाल तथा जबलपुर मंडल में कार्य कर चुके हैं। उन्हें रेलवे के वाणिज्य तथा परिचालन दोनो विभागों का अनुभव है। रेलवे के मूल कार्य के अलावा प्रसन्न कुमार का सूचना प्रौद्योगिकी में भी काफी अभिरुचि है। काम को आसान, एफिशिएंट एवं सुगम करने के लिए उन्होंने भोपाल, कटनी एवं समस्तीपुर में कई सॉफ्टवेयर एवं ऐप डेवलप किया है। समस्तीपुर मंडल में पिछले वर्ष समग्र ऐप बनाने का श्रेय इनको ही जाता है। हाल में उन्होंने स्पर्श नाम का एक ऐप पूरे पूर्व मध्य रेल के लिए बनाया है, जिससे रेलवे एंप्लॉय को रेलवे हॉस्पिटल की सारी सुविधाएं ऐप के जरिए मिल सकेंगी। प्रसन्न कुमार ने अपने नए पद पर चार मई को अपना योगदान भी दे दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें