Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur College Wins First Place in Inter-College Wrestling Competition

कुश्ती प्रतियोगिता में समस्तीपुर कॉलेज पहले स्थान पर

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के तत्त्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में समस्तीपुर कॉलेज ने

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 10 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के तत्त्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में समस्तीपुर कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान आरबी कॉलेज अंदौर को व तीसरा स्थान आरबी कॉलेज दलसिंहसराय को मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडली में राष्ट्रीय रेफरी संजीव कुमार व शारीरिक शिक्षक पुरूषोत्तम पाण्डेय शामिल थे। वहीं चयनकर्ताओं में सुनील कुमार, अजीत कुमार व रामबृक्ष यादव शामिल थे। मंच सचालन व उदघोषणा क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. राहुल मनहर ने किया। मौके पर डॉ. एसएमएएस रजी, डॉ. सत्येन कुमार, प्रो. महेश कुमार चौधरी, डॉ. दयानंद मेहता, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. रोहित प्रकाश, डॉ. रितेश चौरसिया, डॉ. सफवान सफवी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. खुर्शीद अहमद खान, डॉ. मो.जावेद अनवर, डॉ. कुणाल, डॉ. देवकांत, डॉ. अपराजिता राय , डॉ. दिनेश्वर राय, डॉ. शिवानंद पटेल, डॉ. रणधीर कुमार, डॉ. चांदनी रानी, डॉ. शालिनी कुमारी भवसिंका, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. प्रतिभा कुमारी, डॉ. मीनाक्षी कुमारी, डॉ. श्वेता दुबे, डॉ. प्रिया दुबे , डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राजा साहु, डॉ. माला यादव , डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. विश्वनाथ साह, डॉ. रवि कुमार गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विनोद कुमार के अलावा योगेन्द्र राय, शशिशेखर यादव, मुकेश कुमार सिंह, विकास कुमार, प्रमोद कुमार शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें