Samastipur Administration Reviews Safety Measures for Upcoming Festivals कोई भी घटना संज्ञान में आते ही सीनियर अधिकारियों को दें सूचना, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur Administration Reviews Safety Measures for Upcoming Festivals

कोई भी घटना संज्ञान में आते ही सीनियर अधिकारियों को दें सूचना

समस्तीपुर में डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी अशोक मिश्रा ने आगामी चैती छठ, दुर्गा पूजा और रामनवमी के लिए विधि व्यवस्था की समीक्षा की। सभी थाना प्रभारी और जिला अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 2 April 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
कोई भी घटना संज्ञान में आते ही सीनियर अधिकारियों को दें सूचना

समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी अशोक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी चैती छठ, दुर्गा पूजा एवं रामनवमी से संबंधित विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक की। एसपी ने सभी थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ को विशेष सतर्कता रखने एवं छोटी-छोटी घटनाओं, पूर्व के इतिहास एवं अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी छोटी बड़ी घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल प्रभाव से सीनियर अधिकारियों को सूचना दें। इसके अलावा मूर्तियों की स्थापना, विसर्जन, लाइसेंस, रूट लाइनिंग सब ससमय पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। इसके साथ ही डीजे एवं अन्य प्रकार के प्रतिबंध यंत्रों, डीजे का प्रयोग वर्जित है, इसे सुनिश्चित करना है। इसका उल्लंघन करने वाले पर डीजे को जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना है। डीएम ने कहा कि मेला एवं आसपास के क्षेत्र में क्योंकि वर्तमान में आग लगी की घटनाएं बढ़ रही है इसलिए फायर ब्रिगेड को भी चिन्हित करके आसपास के क्षेत्र में रखना है जिसे आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, नगर आयुक्त केडी प्रोज्ज्वल, सिविल सर्जन एसके चौधरी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में तथा क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं अंचलों से जुड़े हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।