Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRPF Arrests Two Drug Dealers with 160 Tetra Pack English Liquor at Shahpur Patori Railway Station

आरपीएफ ने बरामद की 160 टेट्रा पैक शराब

आरपीएफ शाहपुर पटोरी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 160 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 3 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। आरपीएफ शाहपुर पटोरी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 160 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वे अपने सहकर्मियों के साथ शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर गस्त कर रहे थे। इसी क्रम में दिन के 10:29 बजे 14618 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस शाहपुर पटोरी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी। ट्रेन के रुकते ही उनकी नजर दो युवकों पर पड़ी। दोनों अपनी पीठ पर वजनी पिठ्ठू बैग लेकर ट्रेन से उतरे और स्टेशन से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। दोनों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया तो वे भागने लगे। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ बैग की तलाशी ली गई तो दोनों बैग से 80-80 टेट्रा पैक शराब मिली। जिसके बाद दोनों धंधेबाजों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान क्रमश: पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत निवासी देवेंद्र सहनी के पुत्र महेश कुमार एवं रुदल राय के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई है। दोनों धंधेबाज उत्तर प्रदेश से ट्रेन द्वारा शराब लेकर आ रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें