Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRPF Arrests Liquor Smuggler with 41 Bottles at Shahpur Patori Station

दो ट्राली बैग में शराब लेकर आ रहा धंधेबाज गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी स्टेशन स्थित रेल सुरक्षा बल के जवानों ने दो नए ट्रॉली बैग में शराब लेकर यूपी से आ रहे धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 8 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। शाहपुर पटोरी स्टेशन स्थित रेल सुरक्षा बल के जवानों ने दो नए ट्रॉली बैग में शराब लेकर यूपी से आ रहे धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। वह ट्रॉली में 41 बोतल शराब लेकर आया था। इस संबंध में आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वे आरपीएफ के कांस्टेबल फूलेंद्र कुमार शर्मा के साथ शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन पर गश्त लगा रहे थे। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर 13106 डाउन बलिया- सियालदह एक्सप्रेस रुकी। ट्रेन की एक बोगी से एक युवक अपने हाथों में दो नया ट्रॉली बैग लेकर उतरा और प्लेटफार्म के पूरब दिशा की ओर जाने लगा। संदेह होने पर युवक को रोक कर पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद उसके दोनों ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर कागज में लपेटकर रखी गयी शराब की बोतलें मिली। उन्होंने बताया कि शराब मिलने के बाद धंधेबाज युवक को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के दशहरा निवासी प्रमोद कुमार राय के पुत्र रुपेश कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपी के बलिया से शराब लेकर आया था। सभी बोतलों पर फॉर सेल इन यूपी अंकित है। आरपीएफ इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें