सीएसपी संचालक से पांच लाख की लूट
उजियारपुर के पतैली गांव में सोमवार को बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये लूट लिए। आरोपियों ने दो बाइक पर सवार होकर हमला किया, जबकि संचालक पैसे किसी कंपनी को देने जा रहे थे। मामले की शिकायत...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 6 Nov 2024 12:02 AM
उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली गांव में बदमाशो ने एक सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपया लूट लिया। यह घटना सोमवार देर शाम हुई, जिसकी मंगलवार को सीएसपी संचालक ने प्राथमिकी दर्ज करायी। बताया गया है कि सीएसपी संचालक किसी कंपनी को रुपए देने जा रहे थे उसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया। विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी सीएसपी संचालक प्रशांत चौरसिया ने थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।