Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRobbery at Petrol Pump Thieves Steal 70 000 at Gunpoint in Warisnagar

पेट्रोल पंपकर्मी से पिस्टल के बल पार 70 हजार की लूट

वारिसनगर के रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने नोजलमैन से पिस्टल के बल पर 70 हजार रुपये लूट लिए। यह घटना बुधवार रात हुई। पेट्रोल पंप मालिक आमीर इकवाल वाजिदी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 14 Nov 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

वारिसनगर, निज संवाददाता। वारिसनगगर थाना अंतर्गत रामपुर स्थित पेट्रोल पंप बदमाशों ने पेट्रोल पंप के नोजलमैन से पिस्टल के बल पर 70 हजार रुपये लूट लिया। यह घटना बुधवार देर शाम हुई। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बहाने आये बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस सबंध में रामपुर वार्ड 10 निवासी पेट्रोल पंप के मालिक आमीर इकवाल वाजिदी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा है कि बुधवार देर शाम मेरे रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पर नोजल कर्मी इंद्रजीत कुमार गाड़ियों में पेट्रोल भर रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार दो श्ुवक आये और पांच सौ रुपए का पेट्रोल बाइक में डालनेे को कहा। ज़ब नोजल कर्मी रीडिंग देखने लगा तो बाइक पर पपीछे बैठा युवक उतरा और कर्मी को पिस्टल सटाकर बैग छीनने लगा। कर्मी ने विरोध किया तो गाड़ी पर बैठे युुवक ने भी पिस्टल निकाल गोली मारने की धमकी दी और पैसा वाला बैग लूट लिया। उसी समय एक बाइक पर सवार अन्य दो युवक भी पहुंचे और भागने का इशारा िकिया। जिसके बाद चारों भादोचौर की तरफ फरार हो गये। उनका पीछा भी िकिया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मामले में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें