वकील के घर भीषण चोरी, लाखों के जेवर ले गये चोर
धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव में एक वकील के घर में चोरी की घटना हुई। चोरों ने घर के ताले तोड़कर करीब 15-20 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया। घर में चोरी की सूचना मिलने पर...
सरायरंजन, निज संवाददाता। सरायरंजन थाना अंतर्गत धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव में चोरों ने एक वकील के घर में धावा बोल नगदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। मंगलवार रात चोरों ने मेन गेट सहित घर के कई कमरों का ताला काटकर वकील रितिक कुमार रौशन के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में गृहस्वामी ने बताया कि वे परिवार के साथ समस्तीपुर में रहते हैं। सुबह में भतीजी ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। जिसके बाद वे आए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़ कर करीब 15,16 भरी सोना व 125 भर चांदी के जेवरात के अलावा करीब डेढ़ लाख से अधिक के समान एवं कई महत्वपूर्ण कागजात चुरा लिया। करीब 15 से 20 लाख रुपए की चोरी हुई है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में पहुची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में सरायरंजन थानाध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया की चोरी की घटना की जांच की जा रही। फिलहाल गृहस्वामी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद ही बताया जा सकता है कि चोर कितने का सामान ले गये हैं। इधर, गांव में हुई इस भीषण चोरी की घटना से गांव के लोगों में चोरों का डर समा गया है। सभी को अपने अपने घर की चिंता सता रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।