Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRobbery at Bandhan Bank Relationship Officer Shot Three Arrested with Weapons

बैंक अधिकारी से लूट में तीन गिरफ्तार

पटोरी में बंधन बैंक के रिलेशनशिप अधिकारी अनीश कुमार को गोली मारकर लूटपाट की गई। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान एक लोडेड कट्टा, जिंदा कारतूस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 1 March 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
बैंक अधिकारी से लूट में तीन गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी/मोरवा, हिटी। पटोरी में अवस्थित बंधन बैंक की शाखा में कार्यरत रिलेशनशिप अधिकारी अनीश कुमार को गोली मारकर लूटपाट करने की घटना का खुलासा हो गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पटोरी के डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि इस मामले में एक देसी लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि बीते 14 फरवरी की दोपहर में पटोरी के बंधन बैंक अधिकारी अनीश कुमार क्षेत्र के ऋण धारकों से राशि वसूल कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हलई थाना क्षेत्र के जोड़पुरा गांव में अपराधियों ने उनके पेट में गोली मारकर, उनसे नगद राशि एवं अन्य कागजात लूट लिए थे। इस मामले के खुलासा के लिए एसपी समस्तीपुर द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिसमें समस्तीपुर डीआईयू टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर शिवपूजन कुमार, हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, दारोगा अभिजीत कुमार, रंगलाल साह, उमेश सिंह, श्वेता कुमारी, डीआईयू समस्तीपुर के दारोगा अमित कुमार, पीटीसी अरविंद कुमार, सिपाही अमर कुमार एवं कुंदन कुमार को शामिल किया गया।

तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 27 फरवरी की शाम गश्ती के दौरान हलई थाना अंतर्गत दरबा चौर में इस मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें हलई थाना क्षेत्र के जोड़पुरा निवासी मो इस्लाम के पुत्र मो रसीद के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक मोबाइल जप्त किया गया। इसके अलावा हलई थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी अरुण महतो के पुत्र मुन्ना कुमार एवं जोड़पुरा निवासी हीरालाल चौधरी के पुत्र नवीन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से एक-एक जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई राशि 49 सौ रुपए, कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं ग्राहकों के आधार कार्ड आदि भी बरामद किए गए। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों के पूर्व के आपराधिक इतिहास खंगाले ले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें