Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरRobbery at Anil Jewelers Four Thieves Steal Jewelry in 10 Minutes

दुकान में घुसे चार बदमाशों ने 10 मिनट में लूट लिए सभी आभूषण

समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स से चार बदमाशों ने शनिवार शाम 10 मिनट में 112 डिब्बों सहित काउंटर पर रखे गहने लूट लिए। दुकानदारों ने पुलिस की गश्ती की कमी पर नाराजगी जताई। एएसपी ने घटना की जांच के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 24 Nov 2024 01:05 AM
share Share

समस्तीपुर। पुराने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स से शनिवार शाम बाइक से आए चार बदमाशों ने 10 मिनट में ही 112 डिब्बों के अलावा काउंटर में रखे गहने लूट लिए। इससे पुलिस की सक्रियता एक बार सवालों के घेरे में है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस गश्ती नहीं के बराबर होती है। इस कारण बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं। दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि दुकान बंद करने की तैयारी थी। उसी समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। एक-दो मिनट की देरी होती तो दुकान बंद हो चुकी होती। उन्होंने बताया कि पुराने पोस्ट ऑफिस रोड में शाम में पुलिस कभी गश्ती नहीं करती है।

घटना की जानकारी मिलते ही शहर के दुकानदार व लोगों में सनसनी फैल गयी। घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी। कई दुकानदारों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी। घटना के बाद एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जांच व अपराधिशें की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में एसआईटी बनायी गयी है। अनिल ज्वेलर्स में लगे सीस्ीटीवी फुटेज को ख्ंागाला जा रहा है। दुकान से जेवरात के अलावा बदमाश दो मोबाइल भी लूट कर ले गये हैं। एएसपपी ने बताया कि दुकान मालिक ने एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें