सड़क सुरक्षा में नागरिकों की भूमिका अहम
मोहनपुर के जीएमआरडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन सड़क सुरक्षा अभियान और आपदा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया गया और जागरूकता...

मोहनपुर। जीएमआरडी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन सड़क सुरक्षा अभियान एवं आपदा प्रबंधन कार्यक्रम चलाया गया। सात दिवसीय यह विशेष शिविर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को योगाभ्यास योग शिक्षक बबलू कुमार द्वारा कराया गया। इस अवसर पर शिविर स्थल से सड़क सुरक्षा आपदा प्रबंधन से जुड़ी जनजागरूकता रैली को डॉ. लक्ष्मण यादव व शबबलू कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कैंप स्थल बरियारपुर, पोस्ट ऑफिस, पंचायत भवन रोड, बघड़ा बाजार, कंटाहा टोला रसल पुर एवं बांध टोला होते हुए पुन: कैंप स्थल पहुंचा। दूसरे सत्र की संगोष्ठी में डॉ मनोज कुमार गुप्ता व डॉ दीपक कुमार ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके नियमों व प्रतिबंधों का उल्लेख करते स्वयंसेवकों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ व पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। इसके बाद निबंध प्रतियोगिता में राहुल कुमार न प्रथम, पिंकी कुमारी ने द्वितीय व राजा कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में शिवम, राजनंदिनी व रजनीश अव्वल रहे। मौके पर मुखिया रणवीर राय, डॉ मुकेश कुमार राम, साजन कुमार सिंह, निरंजन कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।