सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर स्कूल में कराया मॉकड्रिल
पूसा के उमवि, कुबौलीराम और राउमवि कन्या विष्णुपुर में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नाटक के माध्यम से बच्चों को सड़क और रेलवे फाटक को पार करने के सुरक्षित तरीके बताए गए।...
पूसा, निज संवाददाता। उमवि, कुबौलीराम एवं राउमवि कन्या विष्णुपुर बथुआ शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुबौली में एचएम संतोष कुमार की अध्यक्षता व फोकल शिक्षक श्वेता तिवारी के नेतृत्व में बच्चों को नाटक के माध्यम से सड़क व रेलवे फाटक को पार करने व इसके लिए समुचित एहतियात बरतने से जुड़े बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। बाद में शिक्षक सूर्यप्रकाश ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए सड़क पर घायल व्यक्तिाओं की मदद करने की सलाह दी। मौके पर बाल संसद के सदस्य राजनंदनी, बुशरा, सोफिया, मानसी, दिशा, आदर्श, अब्दुल्ला व शिक्षकगण मौजूद थे। इधर बथुआ स्कूल में स्कूल एचएम बिन्देश्वर साह की अध्यक्षता व फोकल शिक्षक प्रिया प्रिया ने मॉकड्रिल के माध्यम से बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचाव व परिवहन नियमो की जानकारी दी। मौके पर दीपक कुमार, अब्दुल कादिर, विजेन्द्र कुमार झा, चन्द्रशेखर कुमार, संतोष कुमार, बाल प्रेरक आयुष, अनीस, प्रियांशु, नागमणि, सन्नी, राकेश, सूरज, सारांश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।