बांध में दरार पड़ने से ग्रामीण सहमे

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में गंगौली गांव में वैती नदी किनारे बना सोनवारी बांध में शुक्रवार को दरार आ गयी। हालांकि नदी में अभी पानी कम रहने से खतरे की आशंका नहीं है लेकिन ग्रामीणों को यह डर...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरFri, 18 Aug 2017 01:10 PM
share Share

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में गंगौली गांव में वैती नदी किनारे बना सोनवारी बांध में शुक्रवार को दरार आ गयी। हालांकि नदी में अभी पानी कम रहने से खतरे की आशंका नहीं है लेकिन ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि नदी में पानी बढ़ने पर उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। नदी किनारे बने स्लुइस गेट के पास अवस्थित तटबंध में दरार आयी है। इससे बांध धस गयी है। ग्रामीणों के मुताबिक जल संसाधन विभाग ने करीब तीन बर्ष पूर्व इस तटबंध का जीर्णोद्धार कराया था। बांध में दरार आने व धंसने से ग्रामीण जीणो्रद्धार कार्य पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह संयोग ही है कि नदी में अभी पानी कम है लेकिन जैसे ही पानी में वृदि़्ध होगी उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें