Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRising Theft Incidents in Rosda Thieves Strike Bank and Public Areas

बैंक परिसर में ही ग्राहक से उड़ाये 45 हजार रुपये

रोसड़ा में इन दिनों उच्चकों के हौसले बुलंद हैं। बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में एक ग्राहक से 45 हजार रुपये की छिनतई की गई। घटना उस समय हुई जब पीड़ित डिपॉजिट कॉउंटर पर लाइन में खड़ा था। पुलिस ने सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 11 Jan 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on

रोसड़ा। इन दिनों थाना क्षेत्र में उच्चकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अतिसुरक्षित व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी आसानी से छिनतई की घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। शुक्रवार को उच्चकों ने शहर में दो घटनाओं को अंजाम दिया । इसमें एक घटना तो बैंक ऑफ इंडिया की भीतरी परिसर में ही कर डाली। वह भी तब जब ग्राहक रुपये जमा करने को लेकर कॉउंटर पर लगी पंक्ति में खड़ा था। पीड़ित थाना क्षेत्र के सहियारबुर्ज निवासी रामसेवक महतो ने बताया कि बैंक शाखा परिसर में उच्चकों ने उसके पास से 45 रुपये झटक लिए। उन्होंने बताया कि वे 45 हजार रुपये में एक प्लास्टिक में रख हाथ में पकड़े हुए थे और डिपॉजिट कॉउंटर पर कतारबद्ध थे। तभी एक उच्चके ने झपट्टा मार उनके हाथों से रुपये वाला प्लास्टिक झटक लिया और शाखा परिसर से फरार हो गया। वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझते और उच्चके का पीछा करते, वह फरार हो चुका था । इधर, सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस बैंक शाखा की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। लोगों का कहना है कि जिस तरह उचक्के प्रथम तल पर अवस्थित बैंक शाखाओं में भी आसानी से घटना कारित कर फरार हो जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें