Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरRespected Teacher Harihar Ram Passes Away at 89 in Shahpur Patori

शिक्षक हरिहर राम का निधन

शाहपुर पटोरी के हसनपुर सूरत निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हरिहर राम (89) का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। 1992 में उन्हें शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति सम्मान मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 30 Oct 2024 12:03 AM
share Share

शाहपुर पटोरी। पटोरी बाजार के हसनपुर सूरत निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हरिहर राम (89) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। 1992 में राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से नवाजा था। वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं पांच पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मंगलवार को उनकी अंत्येष्टि समीप के सरारी गंगा घाट पर कर दी गई। उनके छोटे पुत्र अनिल कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके निधन पर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। प्रदेश शिक्षक नेता श्रवण कुमार, सूर्य नारायण सहनी, पूर्व जिला पार्षद संजय राम,प्रो.बिंदेश्वर दास, एचएम चंदेश्वर राम, जगजीवन राम, नंदलाल राम, तपन कुमार दास, संजीव कुमार जायसवाल आदि ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें