आवारा बंदर के उत्पात से गांव के लोग परेशान
ताजपुर प्रखंड के फतेहपुरबाला पंचायत के लोग आवारा बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। बंदर लोगों के सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कई लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। गांव के लोग वन विभाग से इन बंदरों...
ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर प्रखंड के फतेहपुरबाला पंचायत के वार्ड तीन एवं चार के लोग पिछले तीन चार दिनों से आवारा बंदर के उत्पात से परेशान हैं। बंदर न सिर्फ लोगों के घर का सामान तहस नहस कर देता है बल्कि भगाने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों को काट कर जख्मी भी कर चुका है। इस संबंध में फतेहपुर योगी चौक के डॉ. दिलीप कुमार, सूर्यदेव सिंह आदि ने बताया कि आवारा बंदर कहीं से गांव में आ गया है। वह सड़क किनारे पेड़ पर या खेत में उछल कूद करता रहता है। इस क्रम राह चलते लोगों को परेशान करता है। कुछ एकजुट होकर उसे गांव से बाहर भगा देते हैं। उसके बाद भी वह वापस चला आता है। उन्होंने बताया कि अकेला पाने पर बंदर गांव के दीपक, कमलेश समेत कई लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। वार्ड तीन के राजेश कुमार, उमेश सिंह, कमल सदा आदि ने बताया कि अभी तक आवारा बंदर टोले में कई बकरी एवं उसके बच्चे को नोच कर जख्मी कर चुका है। उसके उत्पात से लोग काफी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से उक्त बंदर को पकड़ने और उसके उत्पात से गांव के लोगों को मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।