Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरResidents Protest Water Supply Disruption in Govindpur Ward Rosera

15 दिनों से नल-जल ठप लोगों ने किया प्रदर्शन

रोसड़ा के गोविंदपुर वार्ड छह में नल-जल का पानी 15 दिनों से बाधित है। इससे नाराज मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन किया और पीएचईडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 Oct 2024 12:35 AM
share Share

रोसड़ा। प्रखंड के चकथात पूरब पंचायत के गोविंदपुर वार्ड छह में नल-जल का पानी 15 दिनों से बाधित है। इससे क्षुब्ध मोहल्लेवासियों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने एकजुट होकर नल के पास खाली बाल्टी रख पीएचईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाये। लोगों का कहना था कि वार्ड छह में 15 दिनों से अधिक समय से नल-जल का पानी बंद है । इसको लेकर कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीएचईडी को शिकायत दर्ज करायी गयी है , पर विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के कारण लोगों के समक्ष पेयजल का भी संकट बना हुआ है । मजबूरन लोगों को दूसरे वार्ड से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद सीपीआई जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि पर्व-त्योहार का सीजन चल रहा है और ऐसे समय में भी पानी की आपूर्ति नहीं होना काफी दुखद है । उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा शीघ्रता शीघ्र इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रामबदन ठाकुर , कुमार गौरव, मोहम्मद सलीम सत्यनारायण राम, हीरा राम, कमलेश कुमार ,आनंदी साहू आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें