जर्जर सड़क व गलियों में गंदगी से परेशानी, नहीं लगी स्ट्रीट लाइट
समस्तीपुर के वार्ड-5 में महात्मा गांधी गली के मोहल्लों में समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। यहां की 5000 आबादी को जल, सफाई और सड़क की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नल-जल कनेक्शन न होने के कारण लोग पानी...
समस्तीपुर। नगर निगम के वार्ड-5 स्थित महात्मा गांधी गली के आधा दर्जन मोहल्लों में कई समस्याएं हैं। यहां की पांच हजार आबादी टैक्स देने के बावजूद समस्याएं झेलने को विवश है। मोहल्ले के अधिकतर घरों में नल-जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है। वहीं मोहल्ले की सड़कों पर अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। इस कारण रात में कुत्ते राहगीरों को परेशान करते हैं। यहां नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था भी नगर निगम नहीं करा पा रहा है। लोगों का कहना है कि बारिश से पहले नाले का निर्माण नहीं हुआ तो फिर से जलजमाव झेलना पड़ेगा।
नगर निगम का वार्ड-5 नगर निगम का नया वार्ड है। इसमें महात्मा गली, मुसहरटोली, शिवपुरी, पासवान मोहल्ले समेत आधा दर्जन मोहल्ले आते हैं। पहले ये सभी मोहल्ले समस्तीपुर प्रखंड की मुसापुर पंचायत में आते थे। उस समय से ही इन मोहल्लों के लोगों की कई समस्याएं चली आ रही हैं, जो अभी तक खत्म नहीं हुई हैं। यहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगना, आधी-अधूरी सफाई, जर्जर सड़कें, खराब चापाकल, कई घरों तक नल-जल का कनेक्शन नहीं पहुंचना आदि दर्जनों समस्याएं हैं। वार्ड की दलित कॉलोनी के लोगों के पीएम आवास की स्थिति भी खराब है। हालांकि, नगर निगम बनने के दो साल बाद अभी महात्मा गली में नगर निगम द्वारा आरसीसी नाला सह सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है। बरसात में होगी परेशानी : गली के लोगों का कहना है कि इस आरसीसी नाले सह सड़क निर्माण में एक किनारे से सड़क की कटाई व बड़ा गड्ढा खुदाई करने से नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। जबकि इस पानी को निकालने के लिए वैकल्पिक उपाय किया जाना चाहिए था। निर्माण का काम लंबे समय तक चलेगा। क्योंकि निर्माण का का काम धीमी गति से है। सड़क की कम चौड़ाई की वजह से मोहल्ले के लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कत हो रही है। वाहनों का निकलना काफी परेशानी भरा हो गया है। उनका कहना है कि यही काम करना था तो महीनों पहले इस काम को पूरा कर लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं कर मानसून आने से पहले काम को शुरू किया गया है। ऐसा होने पर लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी। सड़क पर भारी जलजमाव तो होगा ही निर्माणाधीन नाले में पानी भर कर सड़क पर बहेगा। ऐसे में लोगों की कितनी परेशानी होगी, इसको समझा जा सकता है। गली के दोनों किनारों पर अतिक्रमण : लोगों का कहना है कि महात्मा गली में दोनों साइड बसे लोगों ने सड़क का अतिक्रमण कर रखा है। इसकी वजह से सड़क की चौड़ाई बहुत कम है। महात्मा गली के चंदेश्वर राय, रामा चौधरी, विभा कुमारी ने बताया कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट अभी तक नहीं लगाई गई है। लाइट लगाने के लिए नगर निगम द्वारा वार्ड-5 में स्थलों का चयन किया गया था। जहां अभी तक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम नगर निगम द्वारा शुरू नहीं कराया गया है। बिजली के पोलों पर कई लाइट जलती ही नहीं है। इसके कारण रात के अंधेरे में लोगों को जाने आने में बहुत दिक्कत होती है। कुत्ते राहगीरों को परेशान करते हैं। स्थानीय राजेश कुमार वर्मा, गोविंद कुमार, चंदन साह, नथुनी पासवान, सूर्यमुखी देवी, वृज किशोर पंडित का कहना है कि महात्मा गली में कई घरों को नल-जल योजना का पानी नहीं जा रहा है। लोग केन वाला पानी खरीद कर पी रहे हैं। पानी नहीं पहुंचने का कारण यह है कि उन घरों तक नल-जल का अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया है। इसकी जानकारी नगर निगम को बहुत पहले दी गई थी, जिस पर संज्ञान नहीं लिया गया है। लोग सवाल उठाते हैं कि जब यह छोटा काम नगर निगम नहीं करा सकता है तो क्यों मुसापुर पंचायत से काट कर नगर निगम में उनके इलाके को शामिल किया गया? महात्मा गली से पोखर के बगल होकर हाई स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क काफी समय से टूटी हुई है। जिन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। उसके निकट कूड़े का ढेर है। जिसे कभी नहीं हटाया जाता है। बोले-जिम्मेदार वार्ड-5 के महात्मा गली में आरसीसी नाला सह पीसीसी सड़क बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। इस वार्ड के साथ शहर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का मामला नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन मिलने तक लंबित है। मार्गदर्शन मिलते ही यह समस्या भी दूर हो जाएगी। बाकी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। -केडी प्रोज्जवल, नगर आयुक्त, नगर निगम, समस्तीपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।