Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsResidents Hold Housing Assistants Hostage Over PM Awas Yojana Fees in Khanpur

बिचौलियों और आवास सहायक को बनाया बंधक

खानपुर प्रखंड के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत में लोगों ने आवास सहायक और बिचौलियों को बंधक बना लिया। बिचौलियों ने पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति दो से तीन हजार रुपए की वसूली की। बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 24 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
बिचौलियों और आवास सहायक को बनाया बंधक

खानपुर। खानपुर प्रखंड के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत में सोमवार को आवास सहायक व बिचौलियो को लोगों ने बंधक बना लिया। पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर आवास सहायक की मौजूदगी में बिचौलियों ने प्रति व्यक्ति दो से तीन हजार रुपए की वसूली कर रहे थे। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोगों की सूचना पर पहुंचे बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने लाभार्थियों से बातचीत कर मामले की जांच की। पंचायत के बारहगामा गांव निवासी रामदाना देवी, कंचन कुमारी, संतोलिया देवी, विभा देवी, सुधीर राम, अजीत राम, रूबी देवी ने बताया कि पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए बिचौलियों द्वारा उन लोगों से दो से तीन हजार रुपए लिया गया है। बीडीओ ने आवास सहायक को सेवा मुक्त करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें