Residents Fear for Safety as 440V Power Lines Hang from Bamboo Poles in Kalyanpur कल्याणपुर के लदौरा गांव में घनी आबादी से होकर बांस के सहारे प्रवाहित हो रही विद्युत तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsResidents Fear for Safety as 440V Power Lines Hang from Bamboo Poles in Kalyanpur

कल्याणपुर के लदौरा गांव में घनी आबादी से होकर बांस के सहारे प्रवाहित हो रही विद्युत तार

कल्याणपुर क्षेत्र में लदौरा पंचायत के वार्ड तीन में बांस के खंभों से 440 वोल्ट की विद्युत तार लटक रही है। इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। एक साल पहले एक ट्रक से खंभा और तार टूट गए थे, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 2 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
कल्याणपुर के लदौरा गांव में घनी आबादी से होकर बांस के सहारे प्रवाहित हो रही विद्युत तार

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत लदौरा पंचायत के लदौरा से चकमेहसी जाने वाली मुख्य सड़क के लदौरा गांव के वार्ड तीन में बांस के खंभा के सहारे 440 वोल्ट की विद्युत तार प्रभावित कर रखी गई है।। घनी आबादी से होकर बांस के सहारे बिजली प्रवाहित होने के कारण लोगों में हमेशा डर बना रहता है। गांव के ही संगीत कुमार, अशोक कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार नागमणि और रोशन कुमार आदि कई लोगों ने बताया कि साल भर पूर्व कल्याणपुर जा रही एक ट्रक के चपेट में आने से पोल और तार टूट गए थे। हालांकि तत्काल बांस के सहारे विद्युत प्रवाहित किया गया परंतु साल भर बीतने के बाद भी विद्युत पोल उपलब्ध नहीं हो पाया जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाई होती ह। वही विद्युत एसडीओ धीरज चंद्रा ने बताया कि अभिलंब ही इस मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।