सिंघिया में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू
सिंघिया प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास...
सिंघिया प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बीडीओ विवेक रंजन, बीईओ मनोज झा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, सिंघिया नगर पंचायत के चेयरमैन व उप चेयरमैन प्रतिनिधि सहित कई लोग शामिल हुए। इसमें सर्वसम्मति से अन्य वर्ष की तरह इस बार भी प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही गई। झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्क परिसर में सुबह 9:20 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। बीडीओ ने सभी विभाग के पदाधिकारियों व गैर सरकारी संस्थानों के प्रधान से राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।