Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरRelief 90 recovery rate reached in Samastipur 141 positive

राहत : समस्तीपुर में 90 पहुंचा रिकॉवरी दर, 141 मिला पॉजिटिव

समस्तीपुर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है। इसके साथ ही रिकॉवरी दर भी लगातार बढ़ रही है। रविवार को जिले की रिकॉवरी दर लगभग 90 प्रतिशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 May 2021 10:13 PM
share Share

समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता

समस्तीपुर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है। इसके साथ ही रिकॉवरी दर भी लगातार बढ़ रही है। रविवार को जिले की रिकॉवरी दर लगभग 90 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है। डीपीआरओ ऋषभ राज ने बताया कि समस्तीपुर जिले में कुल 1746 कोविड-19 के एक्टिव मरीज है। विगत 24 घंटे में 211 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 141 लोग नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कोविड-19 के मरीजों की रिकवरी दर 89.69 प्रतिशत है, रिकवरी दर लगातार बेहतर हो रहा है और यह एक अच्छा संकेत है। जिले में अब तक कुल कोविड-19 से 41 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुल 370 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। कोविड-19 के एक्टिव मरीजों के संबंध में प्रखंडवार तुलना में मोरवा, मोहिउद्दीननगर, रोसड़ा में मरीजो की संख्या सबसे कम हैं। डीएम के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों के कंटेनमेंट जोन का प्रतिदिन सैनिटाइजेशन बीडीओ व सीओ की देखरेख में किया जा रहा है।

शिवाजीनगर में मिला 23 मरीज:

समस्तीपुर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक शिवाजीनगर में 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। शिवाजीनगर में फिलहाल 185 कोरोना एक्टिव मरीज है। इसके अलावे कल्याणपुर में 15, सरायरंजन में दस, सिंघिया में दस एवं समस्तीपुर प्रखंड में 17 नए पॉजिटिव मिला है। इसी प्रकार वारिसनगर में तीन, विद्यापतिनगर में एक, उजियारपुर में सात, ताजपुर में सात, समस्तीपुर शहर में दो, रोसड़ा में दो, पूसा में छह, मोरवा में एक, मोहिउद्दीननगर में छह, मोहनपुर में तीन, खानपुर में दो, हसनपुर में नौ, दलसिंहसराय में दो, बिथान में पांच एवं विभूतिपुर में आठ नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें