Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRajesh Patel Seeks Legal Action Against Illegal Land Filling in Kalyanpur
निजी जमीन पर सड़क निर्माण भरी जा रही मिट्टी
कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर गांव के माधव पटेल के बेटे राजेश पटेल ने निजी जमीन पर जबरन मिट्टी भरने के खिलाफ थाने और मनरेगा विभाग में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सड़क निर्माण के लिए उनकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 10 Jan 2025 12:53 AM
कल्याणपुर, एक संवाददाता। कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर गांव के वार्ड 2 निवासी माधव पटेल के पुत्र राजेश पटेल ने थाना एवं मनरेगा विभाग में आवेदन देकर निजी जमीन पर जबरन मिट्टी भरने पर रोक लगाने का आग्रह किया है। आवेदन में कहा है मेरी जमीन पर गांव के ही कुछ लोग जबरन सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भरवा रहे हैं। इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने धमकी देकर उसे भगा दिया। इस मामले में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व मनरेगा पदाधिकारी महेश भगत ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।