कोरोना संकट में रेलवे ने 3.59 लाख यात्रियों की करायी यात्रा
कोरोना वैश्विक महामारी संकट के बीच भी रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने में अच्छी उपलब्धि हासिल की। कोरोना संकट में लंबे समय तक ट्रेन परिचालन बंद होने के बावजूद समस्तीपुर रेल मंडल ने...
कोरोना वैश्विक महामारी संकट के बीच भी रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने में अच्छी उपलब्धि हासिल की। कोरोना संकट में लंबे समय तक ट्रेन परिचालन बंद होने के बावजूद समस्तीपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष में जुलाई महीने तक तीन लाख 59 हजार यात्रियों को गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाया। इससे रेलवे को 20 करोड़ 20 लाख की राशि आय के रूप में प्राप्त हुई। माल यातायात के परिवहन से भी रेल मंडल को 54 करोड़ तीन लाख रुपये तथा कोचिंग संड्री आय से 26 लाख रुपये की आय के साथ कुल 74 करोड़ 49 लाख रुपये की आय अर्जित की गयी।
सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि यह आय तब अर्जित की गयी जब कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश सवारी गाड़ी बंद थी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण यात्री गाड़ियों के परिचालन निरस्त किये जाने के शीर्ष पर मंडल के नौ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर टिकटों की वापसी एवं धनवापसी की व्यवस्था करायी गयी है।
समय पर हुआ माल अनलोडिंग
कोरोना संक्रमण के दौरान ही जुलाई महीने तक कुल 2513 वैगन मक्का, 167 वैगन चीनी एवं 1145 रैक खाद्य निर्माण सामग्री के आवक माल की उतरायी कार्य समय से पूरा किया गया। वहीं विद्युत आपूर्ति के तारों के ट्रैक क्रॉसिंग से लगभग 64.5 लाख रुपये की संड्री आय अर्जित की गयी है। इसी कड़ी में ट्रेनों में कार्य करने वाले टिकट जांच परीक्षकों को पीओएस मशीन उपलब्ध कराया गया, जिससे यात्रियों से डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान लिया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।