समस्तीपुर मंडल में रेल कर्मियों को मिली ई-पास की सुविधा
कोरोना काल में समस्तीपुर रेल मंडल ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की है। अब समस्तीपुर रेल मंडल ने अपने कर्मियों के लिये ई-पास की व्यवस्था शुरू की है। ई-पास के लिये रेल कर्मियों को न तो विभाग का चक्कर...
कोरोना काल में समस्तीपुर रेल मंडल ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की है। अब समस्तीपुर रेल मंडल ने अपने कर्मियों के लिये ई-पास की व्यवस्था शुरू की है। ई-पास के लिये रेल कर्मियों को न तो विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा और न कार्यालय के बाबू को खुशामद करनी होगी।
रेल मंडल ने शुक्रवार को ई-पास की व्यवस्था शुरू की। इसके लिये कर्मियों को एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते ही रेलकर्मी के मोबाइल फोन में ई-पास बनकर आ जाएगा। ई-पास पर क्यूआर कोड छपा होगा। जिसे स्कैन कर मोबाइल फोन से रेलकर्मी टिकट बुक करवा सकेंगे। टिकट बुक करवाते समय एचआरएमएस के माध्यम से रेलकर्मी के पूरे परिवार का ब्यौरा आ जाएगा।
इसके बाद रेलकर्मी को सिर्फ अपनी यात्रा की तिथि तथा गाड़ी इत्यादि का ब्यौरा देना होगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पिछले एक साल से प्रक्रिया चल रही थी। इससे रेल कर्मियों को जहां सहूलियत होगी। वही व्यवस्था में भी पारर्दिशता आएगी।
10,600 कर्मियों को मिलेगा लाभ
समस्तीपुर मंडल में करीब 10 हजार छह सौ रेलकर्मी कार्यरत हैं। जिन्हें यह ई-पास की सुविधा का लाभ मिलेगा। ई-पास की व्यवस्था लागू होने से अब रेल कर्मियों को टिकट बुक कराने के लिए टिकट काउंटर पर जाने की झंझट से भी मुक्ति मिल जायेगी।
ई-पास की व्यवस्था के लागू होने से कागज की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। समस्तीपुर मंडल में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
-ओम प्रकाश सिंह, सीनियर डीपीओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।