एसडीओ ने की छापेमारी दुकानदारों में मचा हड़कंप
सरायरंजन में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने दुकानों में मिलावट के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान मिठाई और किराना दुकानों से सामान के नमूने लिए गए। दुकानदारों को छठ पर्व पर शुद्ध सामान बेचने की हिदायत दी गई।...
सरायरंजन। सरायरंजन बाजार में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने मिलावट के खिलाफ सोमवार को कई दुकानों में छापेमारी की। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी के क्रम में एसडीओ ने दुकानों के सामान की जांच करने के साथ जांच के लिए सामान का नमूना भी लिया। छापेमारी के दौरान एसडीओ के साथ बीडीओ व खाद्य निरीक्षक भी थे। उन्होंने बाजार में मिठाई एवं किराना दुकान में छापेमारी के बाद मिठाई दुकान से मिठाई का सैंपल लिया। वहीं किराना दुकान में खाद्य सामग्री ली। छापेमारी के क्रम में दुकानदारों को छठ पर्व में शुद्ध सामान बेचने की हिदायत दी। उन्होंने मिलावटी सामान बेचने व पकड़ने जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
एसडीओ ने बताया कि इन दिनों समस्तीपुर जिले में मिठाई एवं किराना दुकानों में नकली सामान बेचे जाने की सूचना मिल रही है। इसी कारण मिलावट के धंधे पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।