विद्यापतिनगर में ठाकुरबाड़ी से राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी
विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) | निज संवाददाता विद्यापतिनगर थाने के मलकलीपुर ड्योढ़ी गांव के ठाकुरबाड़ी से...
विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) | निज संवाददाता
विद्यापतिनगर थाने के मलकलीपुर ड्योढ़ी गांव के ठाकुरबाड़ी से बुधवार की देर रात राधाकृष्ण की मूर्ति चोरों ने चुरा ली। ठाकुरबाड़ी की महिला सेविका शकुंतला देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में ठाकुरबाड़ी की सेविका ने बताया कि वह रोज सुबह शाम ठाकुरबाड़ी की सफाई के बाद राधाकृष्ण की मूर्ति की पूजा करती थी। बुधवार की शाम पूजा करने के बाद ठाकुरबाड़ी के गेट में ताला लगाकर वह घर आलमपुर चली गई। गुरुवार की सुबह जब वह ठाकुरबाड़ी की सफाई करने पहुंची तो आसन से राधाकृष्ण की मूर्ति गायब थी। इसकी जानकारी तब उसने ग्रामीणों को दी। साथ ही थाने को भी आवेदन देकर चोरी की घटना की सूचना दी। महिला सेविका ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में रखी मूर्ति अष्टधातु निर्मित थी। जिसका वजन 8 किलोग्राम के करीब था। घटना की जानकारी पर एसएचओ शिवजी पासवान ने ठाकुरबाड़ी पहुंच जांच पड़ताल करते हुए बताया कि पुलिस मूर्ति चोरी की घटना को लेकर तत्पर हुई है। चोरों की पहचान कर मूर्ति बरामद करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। कीमत लाखों में आंकी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मालकलीपुर ड्योढ़ी के तत्कालीन जमींदार बाबू नारायण सिंह, फते नारायण सिंह व भागवत नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से ठाकुरबाड़ी का निर्माण कर अष्टधातु निर्मित राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।